IPL 2020: मुंबई और राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली: आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मैच में बेस्ट देने के लिए अपने धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि दोनों ही टीमों के कौन से खिलाड़ी इस मैच में गदर काट सके हैं।

मुंबई के किन खिलाड़ियों पर खेल सकते दांव
टीम में कई धाकड़ बल्लेबाज हैं। जिसमें से कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, डि कॉक और कीरोन पोलार्ड जैसे टीम में बल्लेबाज है। ऐसे में आप मुंबई के इन खिलाड़ियों से पूरी उम्मीद लगा सकते हैं।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों से उम्मीद
अगर हम राजस्थान के बेहतरीन और धुआंधार खिलाड़ियों की बात करे तो स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया से पूरी उम्मीदें लगा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन!
रोहित शर्मा, क्विटन डि कॉक, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, जेम्स पॅटिन्सन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन!
यशसवी जयस्वाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: कुछ इस तरह होगी मुंबई और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन!