IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर होने पर राहुल ने कहा, ‘इस साल को भूल जाएंगे’
चेन्नई सुपर किंग्स से 9 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल बेहद ही निराश दिखाई दिए।

अबु धाबी: चेन्नई सुपर किंग्स से 9 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल बेहद ही निराश दिखाई दिए। राहुल ने कहा कि अगले साल मजबूत होकर वापसी करेंगे और इस साल को भूल जाएंगे।
चेन्नई ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड की नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल-13 से विजयी विदाई ली और पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
पंजाब की टीम 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार से 12 अंकों के साथ बाहर हो गई। पंजाब ने अपने पहले 7 मैचों में मात्र एक जीत हासिल की थी जबकि उसने फिर शानदार वापसी करते हुए अगले पांच मैच लगातार जीते। लेकिन जब जरूरत थी तो टीम लगातार दो मैच हारकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई।
चेन्नई से हार पर बोले राहुल
राहुल ने कहा, “साधारण सी बात है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। यह दबाव से भरा मैच रहा और हमें 180-190 रन का स्कोर बनाने की उम्मीद की थी। लेकिन दुर्भाग्यवश हम दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। निराश हूं लेकिन आईपीएल में ऐसा होता है।”
उन्होंने कहा, “टीम यह मानती है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और हमें गर्व है कि हमने खुद को आईपीएल की शीर्ष चार टीम में शामिल होने का अवसर दिया। दुर्भाग्य है कि आज और कल का मैच हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन टीम पर गर्व है। उम्मीद है कि अगले वर्ष मजबूत होकर वापस आएंगे और इस वर्ष को भूल जाएंगे।”
राहुल ने कहा, “अगर आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे कि हम कई मैच जीत सकते थे लेकिन हार गये। हम सभी गलतियां करते हैं और हमने भी इस सीजन में कुछ गलतियां की। हमें इसे स्वीकार, इससे सीखने और मजबूत होकर वापसी करने की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें: IPL 2020: टूर्नामेंट से विदाई लेने के बाद बोले धोनी, कहा- मजबूत होकर वापसी करेगी