IPL 2020: शारजाह में राजस्थान का रिकॉर्ड बेहतरीन, दिल्ली के लिए रास्ता आसान नहीं


स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 में भले ही राजस्थान की टीम को अपने पिछले तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आज के मैच में इस टीम के पास जबरदस्त एडवांटेज है. जब शारजाह में दिल्ली और राजस्थान की टक्कर होगी, तो राजस्थान एक एडवांटेज के साथ उतरेगी.
राजस्थान की टीम ने अपने शुरूआती दो मैच इसी स्टेडियम में खेले है, जिसमें उसे जीत मिली है. भले ही इस टीम ने लगातार तीन मैच गवाएं है, लेकिन शारजाह में राजस्थान के रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहा जा सकता है की टीम आज के मैच में कुछ कमाल कर सकती है.
आज जब राजस्थान की टीम दिल्ली से खेलने के लिए शारजाह के मैदान में उतरेगी तो उसके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. यहां खेले गए अपने दोनों मैच में मिली जीत से आज के मैच में राजस्थान का हौसला बढ़ जायेगा. खिलाड़ी एकबार फिर से पहले दो मैचों में किये गए प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
लगातार तीन हार के बाद राजस्थान की टीम को एक जीत की तलाश है. अगर आईपीएल के खिताब की दौड़ में बने रहना है, तो राजस्थान की टीम को आज के मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में शारजाह का पिछला रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाडियों पर से दबाव कम करने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें- अब केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल देखेंगे राम विलास पासवान के उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय