IPL 2020: रॉयल के आगे राइडर्स हुए फेल, बैंगलोर ने 82 रन से हराया

नई दिल्ली: IPL 2020 सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 82 रन से मात दे दी। बैंगलोर की टीम ने पहले बैटिंग कर कोलकाता को 195 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन कोलकाता की टीम 112 रन ही बना पाई। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। कोलकाता के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा नहींं पार कर पाए। वहीं बैंगलोर की तरफ से डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए।
बैंगलोर की धमाकेदार जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 82 रन से हरा दिया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई।
That's that from Sharjah. #RCB win by 82 runs.#Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/wQV7xlQ9Yi
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
कोहली और डिविलियर्स की शानदार साझेदारी
बैंगलोर की तरफ से डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक ले गए। डिविलियर्स ने 33 बॉल पर 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 73 रन बनाए। डिविलियर्स का साथ दे रहे कप्तान विराट कोहली ने 28 बॉल पर 38 रन बनाए। डिविलियर्स और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आरोन फिंच 47 और देवदत्त पडिकल ने 32 रन बनाए।
The emotions and celebrations say it all!
Isuru Udana strikes. Dre Russ departs.#Dream11IPL pic.twitter.com/wC9hkL1GBs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
केकेआर का शर्मनाक प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते ही चले गए। ना ही कोलकाता के कप्तान कुछ कर पाए और ना ही टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कुछ कमाल दिखा पाए। कई खिलाड़ियों के तो दहाई का आंकड़ा पार करने में लाले लग गए। इस बीच शुभमन गिल ने लाज बचाते हुए अपने और टीम के लिए 34 रन की पारी खेली।
देेखेें मैच सम्मारी
