IPL 2020: आज भिड़ेंगे रोहित और स्मिथ, इस टीम की जीत तय!


स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 का आज 20वां मैच खेला जायेगा. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई की टीम अपना पिछला मैच जीत चुकी है। जिससे वो पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर नजर आएगी। वहीं राजस्थान की टीम अपने पिछले दो मैच हार चुकी है। ऐसे में असर दबाव रहेगा।
पुरानी टीम के साथ ही उतर सकती है मुंबई रोहित की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में वो इस मैच में भी कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
राजस्थान कर सकती है कई बदलाव
राजस्थान मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कई बदलाव कर सकती है। राजस्थान आज के मैच में यशस्वी जयसवाल और कार्तिक त्यागी को मौका दे सकती है।
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम साइज के हिसाब से काफी बड़ा है, दूसरी पारी के दौरान पिच के स्लो होने की पूरी संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, जिससे वो विपक्षी टीम को एक बड़ा टोटल दे सके।
मैच प्रेडिक्शन
वैसे तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत है लेकिन आज के मैच के वीनर की बात करे तो मुंबई आज का मैच जीतेगी।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन!
रोहित शर्मा, क्विटन डि कॉक, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, जेम्स पॅटिन्सन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन!
यशसवी जयस्वाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी।
ये भी पढ़ें- युवती ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने पेट्रोल डालकर जला दिया