IPL 2020: RR vs SRH: करो या मरो के मुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें करो या मरो के मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद राजस्थान के हौंसले बुलंद हैं। राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है।
दोनों के लिए सभी मैच जीतना जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ की रेस में रहने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे। जबकि राजस्थान की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
खराब फॉर्म में उथप्पा और स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा से टीम जो उम्मीदें लगाए है। उसपरअभी दोनों खरे नहीं उतर पाए हैं। ऐसे में कप्तान स्मिथ मनन वोहरा को आज के मुकाबले में मौका दे सकते हैं।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्टीवन स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: हैदराबाद और राजस्थान की टीम के ये खिलाड़ी मचा सकते धमाल