IPL 2020: तो इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं धोनी और कार्तिक

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले मुकाबले में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। चेन्नई ने जिस तरह पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की है। ऐसे में केकेआर के लिए चेन्नई को हरा पाना बड़ी चुनौती होगी। चेन्नई इस मैच को जीतकर लय बनाए रखना चाहेगी। कोलकाता अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार चुकी है। ऐसे में वो भी जीत की पटरी पर वापस आने की कोशिश करेगी। जिससे धोनी और कार्तिक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

कोलकाता के बेहतरीन बल्लेबाज
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल, नीतीश राणा और इयोन मोर्गन इस सीजन में बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। इनके अलावा आंद्र रसेल, राहुल त्रिपाठी, निखिल नाईक जैसे टीम में बेहतरीन बल्लेबाज शामिल है।
चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज
चेन्नई की टीम में कई अनुभवी बल्लेबाज हैं। जो पारी के आखिरी तक खेल कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। कप्तान धोनी, अंबती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेर्न वॉटसन, ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे घातक बल्लेबाज शामिल है।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक(कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, इयोन मोर्गन, सुनील नारायण, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शेर्न वॉटसन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डीजे ब्रावो, दीपक चाहर, पियुष चावला, शार्दुल ठाकुर।
ये भी पढ़े: IPL 2020: चेन्नई और कोलकाता में इन खिलाड़ियों से रहेगी ज्यादा उम्मीदें