IPL 2020: कोलकाता और पंजाब में इस टीम की हो सकती है जीत, देखें मैच प्रेडिक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच आज 24वां मैच खेला जाना है। यह मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब की टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी।

कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सिमरन सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मंदीप सिंह।
पिच रिपोर्ट
शेख जायद स्टेडियम में पिच काफी संतुलित है और बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को भरपूर मदद मिलती है। बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने से पहले थोड़ा समय क्रीज पर गुजारना होगा। उन्हें मैदान के छोटे हिस्से को निशाना बनाना चाहिए।
मैच प्रेडिक्शन
कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में हमारे प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से किंग्स इलेवन पंजाब की जीत होगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: कोलकाता और पंजाब में आंकड़ों के मुताबिक इस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी