IPL 2020: कोलकाता और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 सीजन का 46वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगी। केकेआर की टीम 11 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज कर चौथे नंबर पर है। तो वहीं पंजाब की टीम 11 मैच में 5 में जीत दर्ज कर पांचवें स्थान पर है।
राहुल का मोर्गन से सामना
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। केकेआर ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जिस तरह से मात दी थी। वो वाकाई काबिले तारीफ थी। लेकिन अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में वो कैसा प्रदर्शन करती है।
चक्रवर्ती पर होंगी नजरें
हैदराबाद के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरने वाले केकेआर के बॉलर वरुण चक्रवर्ती जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके थे। ऐसे में आज फिर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीदें रहेंगी।
जबरदस्त फॉर्म में राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में कई मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। राहुल ने 11 मुकाबलों में 567 रन के बनाए हैं।
क्या गेल मचाएंगे धमाल?
क्रिस गेल जिस दिन से टीम में शामिल हुए हैं। उसी दिन से माने बैंगलोर की किस्मत ही खुल गई हो। पंजाब की टीम उसी दिन से अपने मुकाबले जीतते आ रही है। ऐसे में गेल टीम के लिए लकी साबित हो रहे हैं। हालांकि गेल अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।