IPL 2020: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का आज होगा आमना सामना

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 के 13वें सीजन का आज 15वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 3.30 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस सीजन में अभी तक 3-3 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें से कोहली की टीम और स्मिथ की टीम को दो मैचों में जीत मिली है।

कोहली और स्मिथ होंगे सामने
एक तरफ जहां कोहली की अगुवाई वाली टीम बैंगलोर अपने पिछले मैच में मुंबई को सुपर ओवर में मात दी थी। तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान को कोलकाता के खिलाफ 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में राजस्थान की टीम थोड़ा बहुत दबाव में होगी। तो वहीं बैंगलोर की टीम पिछला मैच जीत चुकी है। जिससे वो पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
कोहली का खराब प्रदर्शन
IPL 2020 के इस सीजन में बैंगलोर क कप्तान कुछ खास नहीं कर पाए हैं। कोहली लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आज क्या कोहली कुछ कमाल कर पाएंगे।
संजू सैमसन पर होगी नजर
राजस्थान के धुरंधर बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। लगातार वो सैमसन लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम आज फिर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: आज खेला जाएगा पहला डबल हेडर, RCB का RR से होगा सामना