IPL 2020: विराट कोहली ने तेवतिया को दिया ये स्पेशल गिफ्ट

नई दिल्ली: IPL 2020 के 13वें सीजन में राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर सुर्खियों में रहे थे। तेवतिया ने तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था। जिससे उनकी हर तरफ चर्चा हुई थी। तेवतिया के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट दिया है।

कोहली ने तेवतिया को दिया गिफ्ट
हाल ही में खेले गए रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन शानदार वापसी की थी।

मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने राहुल तेवतिया के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर टी-शर्ट गिफ्ट की। कोहली ने अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ कर तेवतिया को स्पेशल गिफ्ट दिया।
ICC ने शेयर की फोटो
A special autographed jersey from Virat Kohli to Rahul Tewatia ?️
Game recognises game ? #IPL2020 pic.twitter.com/t9O5XlhCuj
— ICC (@ICC) October 3, 2020
विराट कोहली के द्वारा राहुल तेवतिया को गिफ्ट की गई टी-शर्ट को ICC ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को एक स्पेशल ऑटोग्राफ जर्सी तोहफे में दी। खेल ही खेल को पहचानता है’।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: दिल्ली और बैंगलोर के मुकाबले में बन सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड