IPL 2020: विराट और मोर्गन में कौन होगा विजय रथ पर सवार, देखिये वीडियो


स्पोर्ट्स डेस्क: IPL में आज बेंगलुरु और कोलकाता की टीम के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मैच होना है. एक तरफ कोलकाता अपना पिछला मैच सुपर ओवर में जीतकर गदागद है, वही बेंगलुरु की टीम डिविलियर्स के लगातार विस्फोटक अंदाज से जीत हासिल कर एकदम ग़दर काट रही है.
आज के मैच में कोहली का बल्ला चलेगा या फिर डिविलियर्स हल्ला बोलेंगे. कार्तिक गेद के साथ खेलेंगे या फिर रसेल गगनचुम्बी छक्का लगायेंगे. ये सब जानने के लिए आपको हमारा ये विडियो जरूर देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: रसेल का चलेगा बल्ला या डिविलियर्स पर मचेगा हल्ला, जानें मैच प्रेडिक्शन