IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में कौन मारेगा बाजी?, जानें मैच प्रेडिक्शन


स्पोर्ट्स डेस्क: केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज कांटे की टक्कर होगी। दिल्ली 9 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप है। वहीं पंजाब 9 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में सांतवें स्थान पर है।
मौसम का मिजाज
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि यहां पर ओस पड़ने की संभावना रहेगी। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
कैसी होगी पिच
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर घास ज्यादा है। ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
पूरी दुनिया के मैच प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से आज का मैच किंग्स इलेवन पंजाब जीतेगी। हालांकि मैच कांटे का होने वाला है।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: दिल्ली को परास्त कर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी पंजाब
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शाह, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, हर्षल पटेल और कागिसो रबाडा।
देखें वीडियो:-
ये भी पढ़ें: IPL 2020: चेन्नई से मिली शानदार जीत पर बोले स्मिथ, कहा- ‘पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की’