IPL 2020: क्या हैदराबाद को हराकर बैंगलोर प्लेऑफ में बना पाएगी जगह

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। बैंगलोर की टीम अपने पिछले दो मुकाबले लगातार हार चुकी है। बैंगलोर अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर वो इस मैच को हार जाती है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
RCB के लिए सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में आज फिर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीदें रहेंगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में जगह दे सकती है।
कैसा रहेगा मौसम
बैंगलोर और हैदराबाद के बीच शारजाह स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि खिलाड़ियों को भीषण गर्मियों का सामना करना पड़ सकता है।
पिच रिपोर्ट
यूएई के अगर शारजाह स्टेडियम की बात करे तो यह ग्राउंड साइज के हिसाब से बहुत छोटा है। लेकिन यहां की पिच शुरुआती मुकाबलों के मुताबिक अब स्लो हो गई है। जिससे यहां पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिल सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
पूरी दुनिया के मैच प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीतेगी। हालांकि मैच काफी क्लोज रहेगा।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिकल, जोश फिलिप, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज युजवेंद्र चहल।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, टी नटराजन।