IPL 2020: क्या चेन्नई को हराकर प्लेऑफ की दावेदारी बरकरार रख पाएगी केकेआर, जानें मैच प्रेडिक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। कोलकाता के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि यहीं से केकेआर का प्लेऑफ का सफर तय होगा। अगर इस मैच को केकेआर हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
रसेल की हो सकती है वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आज टीम वापसी कर सकते हैं। रसेल को पैट कमिंस या फिर सुनील नारायण को हटाकर टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि रसेल पिछले चोटिल होने के कारण वो पिछले तीन मुकाबलों से बाहर बैठे हैं। ऐसे में अगर आज के मुकाबले में रसेल की एंट्री होती है तो केकेआर के लिए खुशखबरी होगी।
कैसा रहेगा मौसम
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। लेकिन हर दिन की तरह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस मैदान पर ओस की भूमिका नहीं रहेगी। जिससे दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
कैसी होगी दुबई की पिच
यूएई के बाकी स्टेडियमों के मुकाबले यह मैदान काफी अलग है। इस ग्राउंड का साइज काफी बड़ा है। और इसकी पिच स्लो हो गई है। जिससे यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पूरी दुनिया के मैच प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स जीतेगी। हालांकि मैच काफी क्लोज रहेगा।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, सैम करन, एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, दीपक चहर, केएम आसिफ, इमरान ताहिर।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, सुनील नारायण, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: तो इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है चेन्नई और कोलकाता