IPL 2020: क्या विराट के धुरंधरों का सामना कर पाएगी स्मिथ की सेना, देखें प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 सीजन में आज 15वें मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम इस मैच को जीतने के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर नजर आएंगी।

बैंगलोर के धुआंधार खिलाड़ी
बैंगलोर की टम में अगर हम बात धुरंधर खिलाड़ियों की करे तो इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज टीम में शामिल है। कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। लोकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। टीम में कप्तान कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे देवदत्त पड्डीकल जैसे बल्लेबाज टीम में शामिल हैं।
राजस्थान के धुरंधर
राजस्थान ने इस सीजन में जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है। वो विपक्षी टीम लिए एक चुनौती होगा। टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, तेवतिया, टॉम करन और जोस बटलर जैसे खतरनाक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन!
देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, गुरुकीरत सिंह, नवदीप सैनी, उमेश यादव, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन!
जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का आज होगा आमना सामना