ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बकर कोरोना से हुए संक्रमित
स्पीकर एवं तेहरान के पूर्व मेयर ने कहा कि वह इस समय क्वारंटाइन में हैं लेकिन काम करना जारी रखेंगे.

तेहरान: ईरान की संसद के स्पीकर मोहम्मद बकर कलिबफ बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
कलिबफ ने ट्वीट कर कहा, “मेरे कार्यालय में से एक सहयोगी कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद आधी रात को मेरी भी कोरोनो वायरस से संक्रमित होने की जांच की गई जिसमें मैं संक्रमित पाया गया.”
स्पीकर एवं तेहरान के पूर्व मेयर ने कहा कि वह इस समय क्वारंटाइन में हैं लेकिन काम करना जारी रखेंगे. गौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना महामारी के प्रसार को कम करने के लिए राजधानी तेहरान समेत अन्य प्रमुख शहरों में चेहरे के मास्क तथा अन्य सख्त उपायों के उपयोग को फिर से शुरू लागू कर दिया है.
इससे पहले सात अक्टूबर को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोरोना वायरस के प्रबंधन से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कलिबफ की आलोचना भी की थी और अब वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर, 9 घायल