इरफान खान को था पतंग उड़ाने जबरदस्त शौक, इंडिया के लिए खेलना चाहते थे क्रिकेट…

नई दिल्ली:अभिनेता इरफान खान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. इरफान खान अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई और एक मुकाम हासिल किया. इरफान खान एक ऐसे सितारे थे जो ऑडियंस के दिल में उतर जाते थे, और बहुत ही प्यार से गहरे तक वार कर जाते थे. इरफान खान से कई बार इंटरव्यू करने का मौका मिला. अकसर उनकी बचपन की जिंदगी को जानने की चाहत रही. एक बार इरफान खान ने अपने बचपन और पतंग के शौक लेकर खुलकर बातें बताईं. जानें क्या कहा उन्होंने.पतंग उड़ाना अच्छा लगता था. दरअसल उड़ने की फीलिंग ही मेरे लिए हमेशा से खास रही है. मैंने बचपन में और अभी भी कभी कभार उड़ने के सपने देखता हूं. बहुत ही अद्भुत फीलिंग है वो. उसको शब्दों में बता पाना बहुत मुश्किल है. आप हवा में हो और आसमान की ओर तैर रहे हो. शायह कोई कनेक्शन हो पतंग उड़ाने का इन सपनों का. पतंग उड़ाने का बहुत शौक था, अब भी है जहां मौका मिलता है उड़ा लेता हूं.