एक शर्त… और निगल गया वो एक फिट लंबी सड़सी

राजस्थान। राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर के एक युवक की एक शर्त उसकी जान पर बन आई है। यहां एक युवक ने दोस्तों से शर्त लगाकर एक फिट लंबी लोहे की सड़सी निगल ली। सड़सी युवक के पेट में जाकर फंस गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये काम किसी बच्चे नहीं किया बल्कि एक 28 वर्षीय भवराभाई सुराभाई मेघवाल ने किया।
डॉक्टर को भी नहीं हुआ यकीन
इसका नतीजा यह हुआ की सड़सी इस युवक के पेट में चली गयी और यह युवक गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा शहर के हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत का सामना कर रहा है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि जब डॉक्टर को बताया गया कि युवक ने एक फीट लंबी लोहे की सड़सी निगल ली है तो उसे विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद डॉ. ने युवक का एक्सरे करवाया। जिसमें लोहे की सड़सी साफ नजर आ रही है।
एक घंटे तक चला ऑपरेशन
एक्सरे में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक के पेट में लोहे की सड़सी फंस गई है। इसके बाद युवक को बचाने के लिए आठ डॉक्टरों की सहायता से उसके पेट का ऑपरेशन किया गया। एक घंटे तक चले ऑपरेशन से युवक के पेट में फंसी सडसी को निकाला गया।