इज़रायली वित्त मंत्री ‘इजरायल काट्ज’ ने खुद को किया आइसोलेट
इज़रायल के वित्त मंत्री ‘इजरायल काट्ज’ ने सुरक्षा गार्ड के संपर्क में आने से खुद को किया आइसोलेट

इज़रायल: वित्त मंत्री ‘इजरायल काट्ज’ ने अपने सुरक्षा गार्ड के ‘कोरोना वायरस’ से संक्रमित पाये जाने के बाद खुद को ‘आइसोलेट’ कर लिया है। वित्त मंत्री ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुये कहा कि ‘वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और डेढ़ सप्ताह तक आइसोलेशन में रहेंगे’।
मंत्री के सलाहकार ने दी जानकारी
वित्त मंत्री ‘इजरायल काट्ज’ के सलाहकार ‘जीना रोइटमन’ ने संवाददाताओं को बताया कि वित्त मंत्री ने अपनी ‘सुरक्षा’ में तैनात एक गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को ‘क्वारंटीन’ कर लिया।
स्वास्थ्य की जानकारी
‘इजरायल काट्ज’ ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुये कहा कि ‘वह अच्छा महसूस कर रहे है और डेढ़ सप्ताह तक आइसोलेशन में रहेंगे’ और अपने घर से अपना काम जारी रखेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक भी करेंगे।
करोना संक्रमण का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान करोना मामले 822 बढकर 3,16,411 तक पहुंच गये है। इस वासरस के संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 2,592 हो गया है।
यह भी पढ़े:अर्नब गोस्वामी लिए गए हिरासत में, राउत बोले, ‘कानून का पालन करती है महाराष्ट्र पुलिस’
यह भी पढ़े:ड्रैगन ने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर किया कब्जा, चीनी विदेश मंत्रालय का इंकार