इटली के सीरियल किलर की मौत,17 लोगों की हुई थी हत्या
इटली के कुख्यात सीरियल किलर डोनाटो बिलेंसिया की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

रोम: इटली के कुख्यात सीरियल किलर डोनाटो बिलेंसिया की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी है। इतालवी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक 69 वर्षीय डोनाटो उत्तरी इटली में पाडुआ स्थित जेल में बंद था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी। वह कोरोना से संक्रमित था।
डोनाटो ने अक्टूबर 1997-मई 1998 में 17 लोगों की हत्या की थी। अप्रैल 2000 में उसे उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी।
देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
कोरोना महाकाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 31,087 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 95,20,827 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,44,789 लोगों की जान गई है। इस समय देश में 3,13,831 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट 3.14 फीसदी है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,851,554 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 17,626,770 के पार चली गयी है जबकि अब तक वहां 317,928 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े: दमोह में मिले कोरोना के नए मरीज, जानें मृत मरीजों का आंकड़ा
यह भी पढ़े: चाइनीज मांझे का शिकार बना युवक, अस्पताल में इलाज