‘जय जवान जय किसान’ नारे की पीएम उड़ा रहे धज्जियां : राहुल-प्रियंका
कांग्रेस ने शनिवार को किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए फिर एक बार उसपर हमला बोला। जहां एक तरफ राहुल गांधी ने किसान के खिलाफ सरकार के एक्शन को पीएम का अहंकार बताया तो वहीं प्रियंका गांधी भी पीछे नहीं रहीं।

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए फिर एक बार उसपर हमला बोला। जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान के खिलाफ सरकार के एक्शन को पीएम मोदी का अहंकार बताते हुए उनपर लांछन लगाया तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पीछे नहीं रहीं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सैनिकों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार ने ‘जय जवान जय किसान’ नारे की धज्जियां उड़ाते हुए देश के किसान तथा जवान को आमने सामने खड़ा कर दिया है।
राहुल गाँधी ने दिल्ली आने की जिद कर रहे एक किसान की सेना के जवान द्वारा डंडे से पिटाई करने की फोटो ट्वीट की है और कहा है कि किसान के खिलाफ खड़े हुए सैनिक की यह तस्वीर अत्यंत दुखद है।
राहुल ने ट्वीट किया, “ बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।”
यह भी पढ़ें :
- लव जिहाद पर धर्मांतरण संबंधी बिल को राज्यपाल ने दी मंजूरी, अध्यादेश यूपी में लागू
- शादी बना काल, यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए। जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं। दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत।”
यह भी देखें :