जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार की सुबह आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “खानबल क्षेत्र के बिनपोरा स्थित मुनिवाद गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने भी इस ऑपरेशन की पुष्टि की। उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने सर्च ऑपरेशन चला रही टीम पर सुबह गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई।
Anantnag encounter completed, 2 bodies of terrorists along with 2 weapons recovered from the site. A clean operation with precision.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 29, 2018
इससे पहले बुधवार सुबह पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम वहां पहुंची, आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।”
इंटरनेट सेवाएं रोकी गई
वहीं क्षेत्र में कुछ युवाओं ने सुरक्षाबलों के अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और बारामुला से बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है।