Janhvi kapoor ने शेयर किया ऐसा क्लिप देख कर रह जाएंगे दंग
जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) की नई फिल्म 'रूही' आए दिन काफी चर्चा में है। इस फिल्म की कोई न कोई फोटोज सामने आती रहती है। जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) की नई फिल्म रुही आए दिन काफी चर्चा में है। इस फिल्म की कोई न कोई फोटोज सामने आती रहती है। जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस की अब तक की सबसे डरावनी तस्वीर सामने आई है। जान्हवी ने इसे ने ‘भूतिया वेडिंग ऑफ द इयर’ लिखकर ‘रूही’ की यह क्लिप शेयर की है। इसके लिए फिल्म में उनका भूतहा लुक भी पेश किया गया है जिसमें वे भयावह नजर आ रही हैं।
अब एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी करते हुए कुछ बीटीएस (Behind the Scenes) तस्वीरें शेयर किया है। जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘रुही’ की बीटीएस तस्वीर और एक वीडियों शेयर की है। वीडियो के शुरुआत में सेहरा राजकुमार के सिर पर नजर आता है और फिर थोड़ी ही देर बाद वह वरुण शर्मा के सिर पर वही सेहरा डालते हुए कहते दिख रहे हैं- बारात जाएगी और दुल्हन को लेकर आएगी।
यह भी पढ़े
- जानिए कौन कौन बनेंगे Bigg Boss 15 के कंटेस्टेंट्स, मेकर्स ने किया इन सेलेब्स को अप्रोच
- Ind vs Eng: लक्ष्मण ने कहा, ‘टी-20 विश्व कप के मद्देनजर पंत को लगातार मिले मौका’
Janhvi kapoor ने दिखाया भूतिया लुक
इसके बाद जो दिखता है वह काफी डरावना है। दुल्हन बनीं जान्हवी आईने के सामने तैयार होती नजर आ रही है और उनका चेहरा काफी भयानक दिख रहा है। आपको बता दें, जाह्नवी ने मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। स्कूली पढाई के बाद जान्हवी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कैलिफोर्निया (California) में ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट (lee strasberg theatre and film institute) से एक्टिंग का कोर्स किया।