Earthquake : जापान में भूकंप के तेज झटके, समुद्र में सुनामी की चेतावनी जारी
एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के कारण समुद्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

टोक्यो: जापान (Japan) में टोक्यो के दक्षिण-पूर्व में 600 मील की दूरी पर ओगासावारा द्वीपसमूह के चिचीजीमा द्वीप में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी है।
जापान (Japan) की मौसम विज्ञान एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक भूकंप Earthquake) का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के कारण समुद्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
जापान (Japan) भूकंपीय सक्रिय क्षेत्र में भी आता है जिसे रिंग ऑफ फायर के रूप में जाना जाता है और यहां नियमित अंतराल में शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आते रहते हैं। वर्ष 2011 में रिक्टर पैमाने पर यहां 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था और सुनामी आने से 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र आपदा के कारण प्रभावित हुआ था।
2011年3月11日 東日本大震災 仙台空港での地震発生の瞬間~押し寄せる津波【まいにち防災】*津波映像が含まれています / Great East Japan Earthquake, Tsunamihttps://t.co/t91Y5dh6Mu
— kata2・2 (@2_kata2) November 7, 2020
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति के कार्यालय पर हमले में पटाखे का हुआ इस्तेमाल : बोलीविया पुलिस