जैस्मीन करेंगी Bigg Boss 14 में वापसी? फैंस हुए भावुक
वीकेंड के वार में जैस्मीन भसीन कम वोट के कारण घर से बाहर हो गई थी, फैन से जैस्मीन ने कहा कि अगर मेकर्स मुझे बुलाते हैं तो मैं आप लोगों के लिए वापस जाऊंगी

मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss 14) बीते सप्ताह वीकेंड के वार (Weekend ka Vaar) में जैस्मीन भसीन कम वोट के कारण घर से बाहर हो गई थी। जैस्मीन के जाने का गम अली बर्दाश नहीं कर पाए और उन्हें पैनिक अटैक आ गया। फिलहाल अब वह ठिक है। जैस्मीन के शो से आउट होने पर उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं।
जैस्मीन का ट्वीट Message
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से एलिमिनेट (Eliminate) होने के बाद जैस्मीन भसीन अपने दोस्त भारती सिंह से मिली। जिसके बाद उनके शो में वापसी करने की चर्चा होने लगी है। इस बात को लेकर ट्वीटर पर उनके फैन ने जैस्मीन से पूछा कि आप शो में वापसी करना चाहेंगी। जैस्मीन ने एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल मेरे से सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है। मैं इसके बारे में आपसे यही कहना चाहूंगी कि अगर मेकर्स मुझे बुलाते हैं तो मैं आप लोगों के लिए वापस जाऊंगी। मैं यह देख पा रही हूं कि आप लोग मेरे बाहर होने से कितने दुखी हैं, तो हां मैं जाऊंगी केवल अपने फैन्स के लिए।
यह भी पढ़े: Stock Market: शुरुआती गिरावट के बाद नए शिखर पर बंद हुआ बाजार
This is the most asked question & I’m here to address it. If the makers would call me back, I would go back for you guys. As I can see how heartbroken you all are by my exit. So yes I would, just for my fans. https://t.co/1OWZvfoMSr
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 12, 2021
सलमान खान जब नॉमिनेशंस के लिए जैस्मीन भसीन का नाम लेते है तो उनकी आंखे नम हो जाती है और वो रोते हुए बोलते है कि सॉरी बेबी (Sorry Baby)। उसके बाद जैस्मीन बोलती हैं कि सर मैं रिलीज हो जाऊं। सलमान बोलते है कि रिलीज I Love You Salman Sir Sorry मैंने आपको बहुत डिस पॉइंट (Dispoint) किया। जैस्मीन ने अपने फैंस को भी Sorry बोला।
यह भी पढ़े: Stock Market: शुरुआती गिरावट के बाद नए शिखर पर बंद हुआ बाजार