इस दिग्गज नेता की पत्नी ने की आत्महत्या, चार साल पहले हुई थी शादी

जमुई। बिहार में जेडीयू के महासचिव प्रगति मेहता की पत्नी खूशबू ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, जमुई जिले के गिद्घौर थाना क्षेत्र के गिद्घौर बाजार स्थित अपने पैतृक आवास पर मंगलवार की रात मेहता ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी के साथ खाना खाया और दोनों अपनी करीब दो वर्षीया बच्ची के साथ एक कमरे में सो गए।
बुधवार सुबह जब मेहता की आंख खुली तो पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया। दूसरे कमरे में देखा तो खुशबू का शव पंखे से लटका हुआ था। जेडीयू नेता प्रगति मेहता की शादी चार साल पहले समस्तीपुर के अरुण मेहता की पुत्री खुशबू के साथ हुई थी।
गिद्घौर के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि मेहता पहले आरजेडी में थे और पिछले लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू में शामिल हो गए थे।