जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सात जनवरी को

लखनऊ। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पंचायत अध्यक्ष के लिए सात जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी एक जनवरी को नामांकन करेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच पहली जनवरी को होगी। इसके बाद चार जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके लिए 11 बजे से तीन बजे तक का समय निधार्रित किया गया है।
पारदर्शिता बरतने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटरों की लिस्ट भी ऑनलाइन रहेगी। प्रदेश में 74 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होना है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी।