कंगना-जस्सी की फिल्म ‘पंगा’ का नया गाना ‘दिल ने कहा’ हुआ रिलीज

कंगना रनौत स्टारर ‘पंगा’ के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया। इस गाने के बोल ‘दिल ने कहा’ हैं। गाने को जस्सी गिल और असीस कौर ने आवाज दी है।
गाने में कंगना और जस्सी के बीच के रोमांस को दिखाया गया है। गाने की शुरुआत में जस्सी सॉन्ग रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो में एंट्री करते हैं। बाद में रिचा चड्ढा को कंगना अपने बेस्ट फ्रेंड यानी जस्सी गिल से मिलवाती हैं।
जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, कंगना और जस्सी का रोमांस मजबूत होता जाता है, दोनों एक-दूसरे को समझने लगते हैं। कंगना और जस्सी को एक-दूसरे से तो प्यार है ही, दोनों के बीच समय-समय पर कबड्डी के लिए भी प्यार उमड़ने लगता है।
गाने के अंत में लव बर्ड्स शादीशुदा कपल के रूप में नजर आते हैं। बता दें, गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है जबकि इसे कंपोज शंकर-एहसान-लॉय ने किया है। अश्विनी अय्यर तिवारी की यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी चर्चा में रहा| यह फिल्म जया (कंगना रनौत) के संघर्ष पर है, जो भारतीय कबड्डी प्लेयर का रोल निभा रही हैं| जया कभी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान थीं| कंगना की फैमिली लाइफ अच्छी है, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर जीने की उनकी कसक कहीं न कहीं उन्हें परेशान करती रहती है|
कंगना इस ट्रेलर में कहती हैं कि पंगा लेना है| जो सपने देखते हैं पंगा लेते है| फिल्म के ट्रेलर के कई सीन आपको भावुक कर देंगे कि कैसे एक महिला नेशनल टीम में वापसी के लिए संघर्ष करती है|
साल 2020 में कंगना की आने वाली फिल्में हैं धाकड़, थलाइवी और पंगा। पिछले महीने थलाइवी का भी ट्रेलर रिलीज किया गया था।