कांस फिल्मोत्सव में कंगना रानौत ने लगाये ‘रेप’ पर लगाए ठहाके, वीडियो वायरल

मुंबई: फिल्म जगत का लोकप्रिय फिल्म फेस्टिवल ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में शिरकत करना हर अभिनत्री का सपना होता हैं। इस बार के कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस और अपने हार्ड कोर फेमिनिज्म के लिए जानी जाती कंगना रानौत ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं हैं।
फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो स्वामने आया है जिसमे कंगना के साथ अभिनेता जिम साराभ भी हैं। यह वाही वीडियो है जिसकी वजह से कंगना ट्रोल हो रहीं हैं। इस इवेंट को लेकर नेगेटिव खबरों से कंगना घिरी हुईं हैं। कहा जा रहा है की ‘कान’ में रेप वाले जोक पर हंसना उन्हें महंगा पड़ गया है।
Kangana & Jim Sarbh are seen here laughing at a rape joke.
— Od (@odshek) May 15, 2018
Video got deleted so uploading it again.
Woke queen Kangana seen laughing at a rape joke here along with Jim Sarbh. Kangana had previously called out Salman for an insensitive rape remark.https://t.co/B1lpIqy0Kg— Od (@odshek) May 15, 2018
दरअसल पूरा मामला यह है की एक्टर जिम सरभ रेप पर जोक कर रहे हैं जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों के संग कंगना रनौत भी हंस पड़ी। कंगना का यही अंदाज अब यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा हैं। यूज़र्स के मुताबिक रेप पर कोई जोक कैसे सुना सकता है और लोग उसपर कैसे हंस सकते हैं?
https://twitter.com/AnotherRajeev/status/996270093712556032
दरअसल कंगना रनौत और जिम सरभ 71 कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक ही लिकर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे। कंगना पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने पहुंची थीं।
Kangs is A+ grade hypocrite (nothing new) and this Jim Sarbh turned out to be a piece of shit. Rape jokes are not okay… stfu ..??
— BANNO ??? (@BannoReBanno) May 15, 2018
कंगना के रेप जोक पर हसने की वजह से यूजर्स काफी गुस्से में है और उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।
Jim Sarbh is cancelled.
One. He made a hideous joke and included a vital thing called 'Rape'
Two. he included 'prostitute' in that "I would rather be raped by 12 prostitutes…" are you freaking kidding me ? you just stated that they are as equal as Rapists ?
Go get a life man— s. (@shrupidity) May 15, 2018
बता दें, जिम सरभ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में मलिक काफूर का किरदार निभाया था। अब देखना यह है की कंगना रानौत इसपर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।