Kanpur पहुंची सद्भावना सन्देश लेकर आशा यात्रा

कई विदेशी भी चल रहे हैं यात्रा के साथ
कानपुर। सद्भाव एवं शांति का संदेश दे रही आशा यात्रा का कानपुर की सीमा पुरवामीर में डी एम के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने ज़ोरदार स्वागत किया। आध्यात्मिक गुरु श्री एम के नेतृत्व में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह व कई विदेशी भी यात्रा में साथ चल रहे हैं। स्वागत के बाद यात्रा पुरवामीर से सरसौल के लिए पैदल रवाना हुई।
आठ किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनायी
इस मौके पर सरसौल ब्लाक के जूनियर व इण्टर कॉलेजों के छात्र व छात्राओं ने पुरवामीर से सरसौल तक आठ किमी तक मानव श्रृंखला बनाई। कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी,एडीएम एफआर, एसीएम 1,2,7, सीएमओ, बीएस ए, एसपी ग्रामीण ,एस डी एम सदर, तहसीलदार सदर व नर्वल विश्वविद्यालय की छात्राओं रोली लगाकर व फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर बेसिक स्कूल पूर्व माध्यमिक पुरवामीर व खोजऊपुर के बच्चों ने सद्भावना से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।