कपिल शर्मा ने सोनम कपूर से किया फ्लर्ट, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब कि उड़ गए होश….

नई दिल्ली: कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. सोनम कपूर के साथ उनके को एक्टर दुलकर सलमान भी कपिल शर्मा के शो में पहुंचे.’द कपिल शर्मा’ का यह एपिसोड इस हफ्ते सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है|कपिल शर्मा ने इस दौरान सोनम कपूर के साथ खूब मस्ती की कपिल शर्मा के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सोनम कपूर से कहते दिख रहे हैं कि लड़कियां शादी के बाद और सुंदर हो जाती हैं. कपिल शर्मा की इस बात का जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कहती हैं कि लड़कों को क्या हो जाता है. सोनम कपूर के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ का यह प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है|
Iss hafte #TheKapilSharmaShow mein hoga ek special factor, kyuki aa rahi hai Team #ZoyaFactor, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @sonamakapoor @dulQuer pic.twitter.com/KmOvkzJqql
— sonytv (@SonyTV) September 10, 2019