TRP में कपिल शर्मा को भारी नुकसान, ‘बिग बॉस 13’ में भी गिरावट, देखें टॉप 10 लिस्ट

टीवी की टीआरपी बताने वाले ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने तीसरे हफ्ते की रेटिंग जारी कर दी है। इस हफ्ते ‘बिग बॉस 13’ को एक बार फिर दर्शकों का प्यार मिला वहीं कपिल शर्मा का शो किसी तरह टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा।

चलिए जानते हैं इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग में किसको कौन सी जगह मिली है। जी टीवी पर आने वाले शो कुंडली भाग्य ने तीसरे हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूअरशिप प्राप्त की और 8039 इम्प्रेशन पाकर पहला स्थान प्राप्त किया|

कलर्स चैनल के पारिवारिक शो छोटी सरदारनी को बीते हफ्ते 7316 इम्प्रेशन प्राप्त हुए। कलर्स चैनल पर आने वाले एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन 4 ने बीते हफ्ते फैंस के बीच धमाल मचाए रखा। स्टार प्लास का सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आ रहा नया ट्रैक इन दिनों जमकर धमाल मचा रहा है। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 13 इन दिनों जबरदस्त सफलता दर्ज करा रहा है। शो ने बीते हफ्ते 6949 इम्प्रेशन प्राप्त किए हैं।

जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य भी इन दिनों दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस शो ने बीते हफ्ते 6923 इम्प्रेशन दर्ज कराए हैं। सब टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते हफ्ते 6706 इम्प्रेशन मिले हैं और यह 7वें स्थान पर रहा है|

शो ने बीते हफ्ते 6365 इम्प्रेशन पाकर टीआरपी लिस्ट में 8वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। स्टार प्लस का शो ये जादू है जिन्न का को लेकर कुछ दिनों पहले तक बंद करने की मांग हो रही थी लेकिन ये लगातार टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भी बीते हफ्ते लोगों के बीच काफी फेमस रहा। शो को 6102 इम्प्रेशन मिले और इसने 10वें स्थान पर जगह पायी है।