लड़कियों को आईब्रो, लिपस्टिक और ट्रिमिंग की क्या जरूरत

बंगलुरू। कर्नाटक के गवर्नर वाजूभाई वाला ने कहा है कि लड़कियों को फैशन करने की जरूरत नहीं। उन्होंने सलाह दी है कि कॉलेज गोइंग गर्ल्स को फैशन अौर लिपस्टिक से दूर रहना चाहिए। कॉलेज कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट का प्लेटफॉर्म नहीं।
103वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन के दौरान वाजूभाई ने यह बयान दिया।उन्होंने कहा, ‘लड़कियों को आई ब्रो सेट करने, लिपस्टिक लगाने और बालों को ट्रिम करने की कोई जरूरत नहीं है।’
वाजूभाई ने कहा, ‘लड़के-लड़कियां समझदार होते हैं। कॉलेज पढ़ने की जगह है। कॉलेज गोइंग ग र्ल्स को फैशन नहीं करना चाहिए। वह कॉलेज पढ़ने जाती हैं न कि किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में।’
राज्यपाल के इस बयान पर महिला समितियों ने खासा आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि गवर्नर को विज्ञान से जुड़े आयोजन में लड़कियों के फैशन पर बात करने की क्या जरूरत थी।