फैंस की भीड़ में इस तरह सारा को संभालते दिखे कार्तिक आर्यन, वीडियो हो रहा है वायरल

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ को लेकर चर्चा में हैं। ये दोनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के हमेशा साथ दिखने की वजह से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इस बीच इन दोनों का बेहद खास वीडियो सामने आया है जिसमेें कार्तिक सारा को भारी भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ढेर सारे फैंस से घिरी नजर आ रहे हैं। फैंस की भिड़ को देखते हुए कार्तिक आर्यन सारा अली खान को उनसे बचा कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों कलाकार का ये वीडियो फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान का है।

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड में इन दिनों सारा और कार्तिक के चर्चा आम हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद है। इन दिनों दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान भी दोनों की क्यूट केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
सारा और कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के जरिए सारा और कार्तिक पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को तमाशा, रॉकस्टार और हाईवे जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है। फिल्म का प्रोमो और दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिन्हें सारा-कार्तिक के फैन्स ने भी काफी पसंद किया है।