‘मेरे घर रात को आओ, तुम्हारा बेटा सेलेक्ट हो जाएगा’

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (#DDCA) के एक अधिकारी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उसने क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन के बदले यौन संबंधों की मांग की।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को कायर कहने का पछतावा नहीं: केजरीवाल
यह भी पढ़ें : #DDCA मामले में केजरीवाल बोले ‘बीजेपी माफी की भीख मांग रही है’
केजरीवाल ने एनडीटीवी से कहा कि एक वरिष्ठ पत्रकार का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी से कहा गया कि यदि वह अपने बेटे का चयन टीम में चाहती हैं तो उन्हें बदले में यौन संबंध स्थापित करना होगा। केजरीवाल ने फिलहाल पत्रकार का नाम नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें : #DDCA Scam ‘दस करोड़ रुपये तैयार रखें केजरीवाल’
केजरीवाल ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं के अलावा, सेक्स रैकेट सहित कई गलत चीजें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना चाहिए कि क्या वित्तमंत्री अरुण जेटली को बचाने के लिए #DDCA की जांच को अमान्य किया जाना चाहिए या नहीं।