शर्मनाक: Facebook पर शहादत का अपमान

मलप्पुरम। पठानकोट में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार समेत छह लोग शहीद हुए हैं। सारा देश उनकी शहादत को नमन कर रहा है। वहीं ऐसे भी लोग हैं जो निराशाजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
केरल का मामला
केरल के एक फेसबुक यूजर ने शहीद लेफ्टिनेंट पर अपमानजनक टिप्पणी किया है। पुलिस ने उस व्यक्ति को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है।
अपमानजनक टिप्पणी
केरल के अनवर ने अपने कमेंट में लिखा है कि ‘एक मुसीबत कम हुई, अब उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता और नौकरी दी जाएगी। आम आदमी को कुछ नहीं मिलता। कैसा बदबूदार लोकतंत्र है’।
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो केरल के एसीपी जोसी चेरियन और उनकी टीम ने अनवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर ऐसे बयान की खूब आलोचना हो रही है। सभी लोग अनवर पर बरस पड़े। बाद में पुलिस ने अनवर के इस कमेंट को डिलीट कर दिया है।
रंजीत भी फेसबुक का करता था यूज
इससे पहले जासूसी के आरोप में एयरफोर्स का एक कर्मचारी रंजीत भी गिरफ्तार किया जा चुका है। रंजीत ने भी जासूसी के लिए सोशल साइट फेसबुक को अपना हथियार बनाया था। रंजीत अपनी सारी जासूसी की खबरों को फेसबुक के द्वारा पाकिस्तान को भेजा करता था।