जर्मनी दौरे के लिए केरल के मंत्री ने मांगी माफी

तिरुवनंतपुरम। केरल के वन मंत्री के.राजू ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के बावजूद जर्मनी का दौरा करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी है। मंत्री ने स्वीकार किया कि उनके दौरे का समय गलत था।
राजू ने कहा, “मैं जर्मनी के बॉन के समीप विश्व मलयाली परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 16 अगस्त को गया था। मैं चार दिनों में लौट गया, लेकिन उस समय प्रदेश में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुकी थी…दौरे का समय खराब और गलत था।” पूरे विपक्ष और उनकी पार्टी के एक धड़े ने राजू को हटाए जाने की मांग की है।