मिसेज यूपी का खिताब खुशबू के नाम

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में गुरुवार की शाम खूबसूरती के नाम रही। मिसेज यूपी ब्रेन एण्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब खूशबू तिवारी ने अपने नाम किया। उन्होंने 17 कंटेस्टेन्ट को पछाड़ा। इस कॉन्टेस्ट में यूपी के कई जिलों से कंटेस्टेन्ट शामिल हुई थीं।

मिसेज यूपी ने पहना ताज
महिमा भार्गव फर्स्ट और पूजा लाम्बा सेकेण्ड रनरअप रहीं। मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव ने खुशबू को खिताबी ताज पहनाया। इस मौके पर जज के तौर पर मिसेज यूनिवर्स के साथ ही सहारा मीडिया के यूपी हेड योगेश मिश्र और लखनऊ हेड देवकी नंदन मिश्रा मौजूद थे। इस आयोजन में यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को भी शामिल होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से वह नहीं आ सके।

कॉन्टेस्ट में तीन राउंड हुए। इन तीनों राउंड में 27 साल की खुशबू रस्तोगी ने बाजी मारी। गोमतीनगर के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित मिसेज यूपी ब्रेन एंड ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रीति सिंह, प्रकृतिमा, प्रतिमा टंडन, अमित चतुर्वेदी, महिमा भार्गव। डॉ शिल्पी जैन, खुशबु रस्तोगी, रेनू, शालिनी, संतोष, अंतरा, तूलिका बनर्जी, पूजा लाम्बा, मीतू रस्तोगी व् अनुष्का सरकार ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक विक्रम राव थे जबकि संचालन मोनिका ने किया।
