जमीन के लिए बेटों की पिता की हत्या कर खेत में शव को जलाया,बेटी ने खेत में हड्डियां तो…

उत्तर प्रदेश: मथुरा के गोवर्धन मार्ग पर जमीन को लेकर एक ऐसी खबर आयी ,रेलवे क्रासिंग के पास खेत में बनी कोठरी में रह रहे थे पिता को बेरहमी से हत्या करने के बाद कलियुगी बेटों ने उपलों में जला दिया। रविवार को मिलने आई बेटी को पिता न मिलने पर इसका खुलासा हुआ।खेत पर राख में हड्डियां देखकर वो दंग रह गई। बहन ने अपने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। छाता पुलिस ने मृतक के खेत से राख एकत्रित की है। पुलिस की मानें तो सात बीघा जमीन के लिए बेटों ने हत्या की है।कोतवाली छाता के मोहल्ला चंदूपुरा निवासी देवो पंडित (60) पुत्र राधारमण शर्मा की काफी समय से सात बीघा के खेतों को लेकर अनबन चल रही थी। दोनों बेटों ने पिता को खाना देना बंद कर दिया तो वे अपने खेत पर बनी कोठरी में रहने लगे।