किम कार्दशियां छोटे बालों में खुद को नहीं मानती ‘सेक्सी’

लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां का कहना है कि उन्हें छोटे बालों में मजा नहीं आता क्योंकि यह उन्हें ‘सेक्सी’ नहीं लगते।
अपने स्नैपचेट एकाउंट में किम ने कहा, “तो आप लोग मेरे छोटे बाल के बारे में क्या सोचते हैं? मैं बहुत परेशान हूं कि मैंने इन्हें काट दिया। मैं इन्हें प्यारा, सुंदर मानती हूं लेकिन सेक्सी नहीं। मुझे ये सेक्सी नहीं लगते, मुझे लंबे बाल पसंद हैं। ये सिर्फ अच्छे हैं।”
इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, “मैं अपने लंबे बालों का इंतजार कर रही हूं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, हालांकि किम अपने लंबे बालों से प्रभावित है क्योंकि उनका कहना है कि उनकी बहन को उनके एब्स और कर्वस से जलन है।