किसान आंदोलन: केजरीवाल के उपवास को लेकर जावड़ेकर ने ये क्या बोल दिया?

नई दिल्ली: कृषि बिल के विरोध में किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। किसानों सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब भूख हड़ताल करने की ठान ली है। वहीं किसानों के आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक पार्टियां भी मैदान में उतरकर सरकार का पूरजोर विरोध कर रही हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है। जिसको लेकर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उपवास को पाखंड बताया है।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, “केजरीवाल जी, ये आपका पाखंड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर कृषि उत्पाद बाज़ार समिति (APMC) कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नहीं बल्कि पाखंड ही है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को एक दिन के उपवास पर हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तमाम समर्थकों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे किसान