किश्वर ने 15 लाख लेकर छोड़ा बिग बॉस

मुंबई। बिग बॉस सीजन 9 अब फिनाले तक पहुंचने वाला है। ‘बिग बॉस’ ने टिकट टू फिनाले के लिए तीन लोग प्रिंस, मंदाना और किश्वर को चुना साथ ही एक टास्क भी दिया। टास्क में उन्हें एक बॉक्स में सबसे ज्यादा समय बिताने के लिए कहा गया था।
‘बिग बॉस’ ने शर्त रखी थी कि जो सबसे पहले बजर बजाएगा वह गेम से बाहर हो जाएगा। जो दूसरे नंबर पर बजर बजाएगा वह बिग बॉस द्वारा तय रकम लेकर निकल जाएगा और जो आखिर तक उस घेरे में रहेगा वह टिकट टू फिनाले पाएगा। मंदाना समझदारी करते हुए सबसे पहले बजर बजा देती है और गेम से बाहर हो जाती हैं। जबकि किश्वर और प्रिंस आखिरी समय तक इस टास्क में परफॉर्म करते रहे। बिग बॉस ने पहले उनके सामने 6 लाख का ऑफर रखा लेकिन प्रिंस और किश्वर ने बिग बॉस से और पैसे बढ़ाने को कहा। बिग बॉस ने फिर 8 लाख की धन राशि सामने रखी। दोनो फिर भी नहीं जाते हैं, आखिर में बिग बॉस 15 लाख की राशि रखते है तब किश्वर इस राशि को लेकर घर से बाहर निकल जाती है। किश्वर ने इस बात की जानकारी लोगों को ट्विटर के ज़रिये देते हुए सभी को धन्यवाद किया और कहा की मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
यह गेम आज रात को देखने को मिलेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा की कौन बिग बॉस 9 की ट्राफी और 50 लाख के चेक का विनर बनता है।