जानिये देश के इन शहरों की खास फूडी गलियों और देसी-विदेशी जायको के बारे में

भारतीय खानपान दुनिया भर में अपने स्वाद और विविधता के लिए जाना जाता है। देश के कई शहरों के स्ट्रीट फूड दुनिया भर में मशहूर हैं। यहां का जायका विदेशियों को भी खींच लाता है।
तो लीजिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के उन बड़े शहरों की उन खास फूडी गलियों के बारे में, जहां का देसी-विदेशी जायका आपको लाजवाब कर देगा।
कोलकाता गए और काठी रोल्स और स्नैक्स की भी विस्तृत रेंज मिलेगी, जिसे तालेभाजा कहा जाता है। बांग्लादेशी कुजिन के लिए न्यू मार्केट एरिया में मुश्ताक अहमद स्ट्रीट पर कस्तूरी रेस्टोरेंट जा सकते हैं। वहीं, रसगुल्ले के लिए भवानीपुर जा सकते हैं।

दिल्ली में शॉपिंग और ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ चांदनी चौक में स्थित पराठे वाली गली भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यहां साल 1872 से दुकानें लगती हैं और इन ऐतिहासिक दुकानों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पराठों का स्वाद चख चुके हैं।

पराठों की यहां 40 वेराइटी मिलती है, जिन्हें तवों पर नहीं बल्कि कढ़ाई में बनाया जाता है। यहां के लजीज पराठों का स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

अहमदाबाद की भुक्खड़ गली में शाम का नजारा ही अलग होता है। आपको यहां मैक्सिकन, थाई, चाइनीज, स्पैनिश और लैबनीज खाने की चीजें इंडियन स्टाइल में बजट में खाने को मिल जाएंगी। यहां की अन्य फेमस फूड की बात करें तो वन स्लाइज पिज्जा, तंदूरी मोमोज, फजीता राइस आदि लबाबदार हैं।
