जानिए कैसे Bahubali ने इस होली लखनऊ को बना दिया है खास

लखनऊ : शहर ऐ अदब यूँ तो पूरे मुल्क में खास है ही लेकिन इस बार शहर की मशहूर छप्पन भोग ने Bahubali को तैयार कर शहर को होली के मौके पर एक बार फिर देश भर में सुर्खियों में ला दिया है।
असल में पूरा मसला यह है की लखनंऊ की मशहूर छप्पन भोग ने नार्थ इंडिया की मशहूर ट्रडिशनल मिठाई गुझिया को नया कलेवर देकर धमाल मचा दिया है। लखनऊ में मौजूद इस मिठाई की दुकान ने इस होली पर अब तक का सबसे बड़ा गुझिया बनाया है, जिसे ‘बाहुबली गुझिया’ नाम दिया गया है। मैदा ,घी ,ड्राई फ्रूट्स मिल्क और शुगर सिरप से तैयार छप्पन भोग की यह बाहुबली गुझिया 14 इंच लम्बी और 1.5 किलो वज़नी है। जो मिठाई के शौकीनों के लिए तो नेमत है।
1200 रुपए की है एक Bahubali
छप्पन भोग के मार्केटिंग हेड शितजीत गुप्ता ने बातचीत में बताया की इस मिठाई को तैयार करने में 25 मिनट लगते हैं इसी के साथ साथ एक पीस की कीमत लगभग 1,200 रुपये है जो सामग्री के आधार पर ऊपर नीचे हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया की हमें कस्टमर्स से बाहुबली को लेकर अच्छा फीडबैक मिल रहा है। और बहुत से लोग तो इसे देखने ही के लिए बड़े एक्ससिटेड हैं।
यह भी पढ़ें : फिर कट्टरता का शिकार बना इंडोनेशिया , Church को बनाया गया निशाना