जानिए Oppo ने केवल तीन दिन में कैसे कमा लिए 230 करोड़

नई दिल्ली : मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने हाल में भारतीय मोबाइल बाजार से बड़ा तगड़ा मुनाफा कमाया है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक हाल ही में रिलीज़ की गई ओप्पो F19 प्रो सीरीज़ को जनता ने बेहद पसंद किया है , और इसी पॉजिटिव रेस्पोंस के बदौलत लांच के तीन दिनों के अंदर इस से कंपनी ने 230 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है।
यह भी पढ़ें : बेतहाशा बढ़ते corona मामलों के बीच महाराष्ट्र में लगे वीकेंड लॉकडाउन में इनको मिलेगी छूट
इसी मसले पर बात करते हुए ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दम्यंत खानोरिअ ने दिये अपने बयान में कहा की हमारे कस्टमर्स के विश्वास और प्यार के कारण ऐसा मुमकिन हुआ। एडवांस्ड फीचर्स के साथ साथ दूसरे ब्रांड्स की तुलना में बेहद किफायती होना भी इस की सफलता का राज़ है।
दूसरे ब्रांड की तुलना में बेहतर हैं Oppo का F19
आप की जानकारी के लिए बताते चलें की 21,490 से लेकर 25,990 तक की रेंज वाले यह फ़ोन फुल एचडी डिस्प्ले के साथ साथ कई उम्दा फीचर्स से लैस हैं। फीचर्स के लिहाज़ से दाम में बेहद कम होने की वजह से लोगों के बीच इन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : गुजरातियों की इस अनोखी पहल से Corona Vaccination परसेंटेज में हुआ है इज़ाफ़ा