जानिए ऋषि कपूर और नीतू की दास्तान-ए-मोहब्बत, लाखों लड़कियों के टूटे थे दिल
नीतू कपूर ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह पर अपने पति ऋषि कपूर को याद किया, दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक किया था डेट

मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और अभिनेत्री नीतू कपूर की आज वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) है। इस मौके नीतू कपूर ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह पर अपने पति ऋषि कपूर को याद किया।
इमोशनल पोस्ट
शादी की 41वीं सालगिरह पर अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि ‘हम रहें ना रहें, रहेगी प्यार कि ये दास्तां’। इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर वीडियो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के जीवन की प्यारी यादें हैं जिन्हें देख आपकी आंखे भर आएंगी।
यह भी पढ़े: 41वीं Anniversary पर नीतू कपूर ने शेयर किया यह Emotional Video
पहली फिल्म ‘जहरीला इंसान’
लाखों लड़कियों के दिल टूट गए थे जब कपूर खानदान की शान ऋषि कपूर ने नीतू सिंह से खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया था। दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और 1980 में शादी कर ली। ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली फिल्म ‘जहरीला इंसान’ थी जो बुरी तरह फ्लॉप (Flop) हो गई थी।
यह भी पढ़े: छोटी Height का रोना छोड़ो, अब Operation के जरिए बढ़ सकती है लंबाई