जानिए क्या है Mint जिस से इंडिया होगा पहले से मज़बूत

नई दिल्ली : इंडियन आर्मी अब “मोबाइल इंटीग्रेटेड नेटवर्क टर्मिनल (MINT)” सिस्टम खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहाँ MINT से एक तरफ इंडियन आर्मी की इंट्रा कम्युनिकेशन एबिलिटीज बेहतर होंगी वहीँ ये प्रोजेक्ट सरकार के आत्मानिभर भारत अभियान को भी भारी बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ें : देश के हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा होगी आसान! इतने रूट पर शुरू होगी फ्लाइट
इनफार्मेशन ट्रांसफर होगा पहले से बेहतर
डिफेन्स मिनिस्ट्री ने हाल में दिए बयान में बताया था कि भारतीय सेना, MINT सिस्टम की खरीद की प्रक्रिया में है। MINT एक पोर्टेबल, लाइट, एडवांस्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जिसमें बैकहॉल सैटलाइट और वायरलेस एक्सेस सिस्टम शामिल हैं जो आवाज़ ,वीडियो और डाटा को आसानी से ट्रांसफर करने के काबिल है ।
ये भी पढ़ें : बहन अनीशा संग समय बीता रहीं हैं Deepika Padukone, उनका कैजुअल लुक भी बना सेक्सी
इस तरह किया जायेगा कॉन्ट्रैक्ट फाइनल
जानकारों की माने तो अब तक ग्यारह कम्पनीज ने टेंडर दाखिल किया है। जिस के बाद इन को भारतीय आर्मी के खरीद के पैरामीटर के अनुसार प्रोटोटाइप डेवलप कर डिफेन्स मिनिस्ट्री को पेश करना है। जिस के बाद ठेका फाइनल किया जाएगा।
ये हैं आर्मी के खरीद के पैरामीटर
इस में वही इंडियन वेंडर आ सकते हैं जिन का प्रोटोटाइप डिज़ाइन पूरी तरह से स्वदेशी होगा। डिज़ाइन के पूरी तरह स्वदेशी होने के साथ साथ इस के बनाने में 50 % पुर्ज़े मेड इन इंडिया होने चाहिए।