जानिए किस company ने अमेरिकी शेयर मार्किट में किया एशिया का नाम बुलंद

सीओल : साउथ कोरिया की ई-कॉमर्स company कूपांग के शेयर में 81% उछाल आते ही रातो-रात कंपनी की नेटवर्थ बढ़ कर 114 बिलियन डॉलर हो गई है । अलीबाबा के बाद अब ये दूसरी एशियाई company है जिस ने अमेरिका के शेयर बाजार में इस तरह का धमाल मचाया है।
ये भी पढ़ें : आचार्य स्वामी विवेकानन्द: चार राशि वाले अपनी वाणी पर रखें नियंत्रण, नहीं तो होगा नुकसान
कंपनी को हुआ है तगड़ा प्रॉफिट
इस हफ्ते के शुरू में कंपनी के शेयर 27 डालर पर ट्रेड कर रहे थे जिसमे अब 81% का उछाल दर्ज किया गया है। और इसी वजह से कूपंग को 3.5 बिलियन डॉलर का प्योर प्रॉफिट भी हुआ है। कूपंग के शेयर्स में आयी चमक की एक बड़ी वजह सॉफ्टबैंक ग्रुप के $ 100 बिलियन विज़न फंड में आयी गिरावट को भी माना जा सकता है।
बन गई है एशिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी
कंपनी के फाउंडर बोम सुक किम ने एक लेटर में बताया कि मौजूदा वक़्त में कूपंग दक्षिण कोरिया में तीसरा सबसे बड़ा एम्प्लायर है, जिसने बाकी सबसे बड़ी कंपनियों (बिग 500) की तुलना में 2020 में सबसे ज़्यादा नौकरियां प्रोडूस की थीं । उन्होंने यह भी कहा की मुनाफे की वजह से फ्यूचर में और नई भर्तियां की जाएंगी हैं जिसका फ़ायदा हर देशवासी को होगा। आप को बताते चलें के इस वक़्त कूपंग में 50,000 के करीब एम्पलॉयज हैं।
आपको ये भी बताते चलें सैमसंग, एलजी, हुंडई, किआ और एसके हाइनिक्स के पास भी इसके जैसी अमेरिकी लिस्टिंग नहीं है।
ये भी पढ़ें : क्या Akhilesh Yadav के रामपुर दौरे से कम हो जायेंगी आजम खान और उनके बेटे की परेशानियां ?