जानिये कौन है छत्तीसगढ़ हादसे का ज़िम्मेदार Madvi Hidma

नया रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा डिस्ट्रिक्ट के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलिओं के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान हुए हमले का मास्टर माइंड 38 साल का माओवादी कमांडर Madvi Hidma था, जिसके कारण 22 सैनिकों की जान चली गई और कई जवान घायल हो गए। वह CPI (maoist) की पहली सैन्य बटालियन का प्रमुख भी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बातचीत में कहा, “हिडमा ने सुरक्षा बलों को फंसाने की योजना बनाई थी , लेकिन जब ड़ेढ़ हफ़्तों तक सुरक्षा बल इलाके में नहीं पहुंचे, तो इस से हताश होकर हिडमा ने बस्तर के अलग-अलग हिस्सों से 300 से ज्यादा सशस्त्र कॉमरेड बुलाए जो मुठभेड़ वाली जगह के पास में ही इकट्ठा थे।”बस्तर में सबसे खूंखार माओवादी नेताओं में से एक माना जाने वाले हिडमा का जन्म साउथ सुकमा के पुरवती गांव में हुआ था, इसे हिडमालु और संतोष के नाम से भी जाना जाता है। बेहद बेरहम इंसान के रूप में मशहूर हिडमा इलाके में मुखबिरों का एक नेटवर्क चलाता है। हिडमा बस्तर के मुरिया आदिवासी कम्युनिटी से ताल्लुक रखता है। उसका गांव अभी भी पुलिस की सीमा से बाहर है।
फिलीपींस में ली थी Hidma ने ट्रेनिंग
हिडमा ने फिलीपींस में गुरिल्ला वॉर की ट्रेनिंग ली है और ये भी माना जाता है कि इसने पिछले दशक में कई हमले किए हैं। एक पुलिस अफसर ने बताया, “बस्तरिया के मुरिया आदिवासी बेहद बेरहम और हमलावर होते हैं। हिडमा को एक रिज़र्व पर्सन के रूप में जाना जाता है, जो मीडिया की चकाचौंध से बचता है। एक पत्रकार जिसने कई साल पहले उससे मिलने का दावा किया था, उसने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की तरह है, जो बहुत कम बोलता है। उसकी सिक्योरिटी के अंदर के घेरे में हथियार-बंद युवक होते हैं, जिनमें ज्यादातर उसके बचपन के दोस्त होते हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए Saree कैसे बदल रही है मध्य प्रदेश के इन आदिवासिओं की ज़िंदगी